March 13, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटन सूची में हो रही धांधली

     अमेठी । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटन सूची में पात्र लोगो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। क्षेत्र के गांव मठाभुसुंडा में ऐसा मामला प्रकाश में आया है।      

      उक्त मामले में हो रही गड़बड़ी की शिकायत चकबहेर निवासी वीरेंद्र यादव ने तहसील समाधान दिवस में की है। बीते शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में वीरेन्द्र यादव ने  पीएम आवास आवंटन सूची में हो रही धांधली के मामले में शिकायती पत्र दिया।वीरेंद्र का आरोप है कि लाभार्थियों को मिलने वाले आवास की सूची में 114 नाम दर्ज किए गये है।         
     जिनमे लगभग दर्जन भर लोगो ऐसे है जिनकी अभी शादी भी नही हुई है। उनकी उम्र करीब 18 से 22 वर्ष है। शिकायतकर्ता ने डीएम को बताया कि सूची में कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हें पूर्व में आवास मिल चुका है। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने प्रकरण की जाँच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
error: Content is protected !!