लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पहली बार पालीटेक्निक की आनलाइन प्रवेश परीक्षा हो रही है। आवेदकों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आनलाइन माकटेस्ट कराया गया। टेस्ट में मात्र 10 फीसद आवेदक की शामिल हुए। 19 अगस्त से चले टेस्ट में मात्र 30576 आवेदकों ने हिस्सा लिया जबकि आवेदन करने वालों की संख्या 302000 है। गुरुवार से प्रवेश पत्र डाउन लोड होने लगे। 31 अगस्त से चार सितंबर तक होने वाली प्रवेश परीक्षा 42 जिलों में होगी। देर शाम तक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने की संभावना है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के कार्यवाहक सचिव राम रतन ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के हर इंतजाम किए जा रहे हैं। आनलाइन मानीटरिंग के साथ ही माक टेस्ट कराया गया। आवेदकों को कोई दिक्कत हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। परिषद की वेबसाइट पर जाकर गुरुवार से प्रवेश पत्र डाउन लोड किया जा सकता है। परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर7829207426 और 7829207346 पर संपर्क किया जा सकता है। 150 सरकारी व 19 सहायता प्राप्त और 1202 निजी संस्थानों में परीक्षा के आधार पर प्रवेश होगा। 3,02000 अभ्यर्थियों में 30576 ने माक टेस्ट में हिस्सा लिया। आवेदन के मुकाबले यह संख्या काफी कम है। इनमे से 18114 ने माक टेस्ट के प्रश्नों को पढ़ा और उनमे से मात्र 5778 ने माक टेस्ट के प्रश्नों को हल किया।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि परीक्षार्थियों को अपने आवंटित केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। उन्हें अपने साथ फेस मास्क, प्रवेशपत्र व फोटोयुक्त आइडी मूलरूप से लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों से परिषद की वेबसाइट देखते रहने को कहा गया है।
नकल रोकने की चुनौती
नकल रोकने की चुनौती
माक टेस्ट के बाद अब आनलाइन परीक्षा में नकल रोकने की चुनौती सामने है। परीक्षा कक्ष की वीडियोग्राफी, बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज होने के साथ ही जोनवार पर निगरानी के लिए अधिकारी तैनात होंगे। पालीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं में नकल का वीडियो वायरल होने के चलते प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा फिर से की जा रही है।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन