December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग, 123.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा पेट्रोल

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग, 123.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा पेट्रोल

नई दिल्ली। ईंधन के नए रेट जारी हो गए है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के बाद 16 दिन में पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 106.04 रुपये में उपलब्ध है। बुधवार को मेट्रो शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है,जबकि डीजल सबसे महंगा हैदराबाद में 105.49 रुपये लीटर है। अगर देश की बात करें तो आंध्र प्रदेश के चित्तूर में डीजल सबसे महंगा यानी 107.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम सबसे ऊंचा यानी 122.93 रुपये प्रति लीटर है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

error: Content is protected !!