कानपुर । बर्रा-2 में ब्यूटीशियन के घर में घुसकर युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध पर उसे पीट दिया। पीड़िता ने थाने में आरोपित और उसके चार दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी। घटना के आठ दिन बाद पुलिस ने छेड़छाड़,बलवा,मारपीट सहित धारा में एफआईआर दर्ज की।
पीड़िता ने बताया कि वह बर्रा-2 स्थित मकान में किराए पर अकेले रहती है। उसकी दोस्ती नौबस्ता गल्ला मंडी निवासी मनीष सोनी उर्फ निखिल से थी। कुछ समय पहले पता चला कि मनीष उसके परिचितों से उसके बारे में गलत बातें करता है। इस पर उससे दूरियां बना ली थीं। तब से मनीष खुन्नस रखने लगा। आरोप है कि मनीष तीन अक्तूबर की दोपहर जबरन घर में घुस आया। अंदर से दरवाजा बंद कर छेडख़ानी की। विरोध पर उसे पीटा। इस दौरान उसने मंगेतर को फोन किया। वह भी आ गया पर बाहर मनीष के दोस्तों ने उसे भी पीटा। इसी बीच वह मनीष को धक्का देकर बाहर निकली और मंगेतर के साथ भागकर बर्रा थाने पहुंची।
पीड़िता ने बताया कि वह थाने पहुंची तो उसे बर्रा चौकी भेजा गया। वहां पुलिस समझौते का दबाव बनाती रही। आरोपित को बुलाने के नाम पर सुबह से शाम तक बैठाए रखा। इसी तरह आठ दिनों तक वह मंगेतर के साथ चौकी-थाने के चक्कर लगाती रही पर किसी ने इंस्पेक्टर तक से नहीं मिलवाया। सात अक्टूबर की शाम मनीष चौकी आया, जहां पुलिस के सामने उसे धमकाने लगा। 11 अक्टूबर को थाने में एक सिपाही ने उसे और मंगेतर को लेकर सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक शब्द भी कहे। देर शाम एफआईआर तो दर्ज की पर पुलिस की कार्यशैली और अभद्रता से नाराज हूं।


More Stories
Maharajganj News : बेटियों की सफलता को मिला मान – DM ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं को डेमो चेक पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Maharajganj News – DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नगरपालिका परिषद सिसवा की बैठक, DM ने की कार्ययोजना की समीक्षा
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन