गोरखपुर। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर में उर्स-ए-आला हज़रत पर क़ुरआन ख़्वानी व फातिहा ख़्वानी की गई। महफिल सजाई गई। मस्जिद के इमाम मौलाना अली अहमद ने कहा कि पैग़ंबर-ए-आज़म अलैहिस्सलाम से सच्ची मोहब्बत आला हज़रत का सबसे अज़ीम सरमाया था। आपकी एक मशहूर किताब जिसका नाम श्अद्दौलतुल मक्कियाश् है। जिसको आपने केवल आठ घंटों में बिना किसी संदर्भ ग्रंथ के मदद से हरम-ए-मक्का में लिखा। आज पूरी दुनिया में आला हज़रत का चर्चा है। अंत में सलातो सलाम पढ़कर दुआ मांगी गई। शहर के विभिन्न जगहों पर लंगर बांटा गया।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, जिला महासचिव हाफ़िज़ मो. अमन, मो. फ़ैज़, मो. ज़ैद, मो. ज़ैद श्चिंटूश्, मो. आसिफ, अली गज़नफर शाह, रियाज़ अहमद, वारिस अली, मो. समीर, अमान अहमद, सैयद ज़ैद, नूर मोहम्मद दानिश, मो. इमरान आदि शामिल रहे।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन