अल्लू अर्जुन स्टार फिल्म ‘पुष्पा’ Pushpa जबसे रिलीज हुई है. इसके गाने और डायलॉग्स पर रील्स बनाने की बाढ़ आ गई है हर कोई इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. पुष्पा के फेमस डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं.’ (Mai Jhukega Nahi) का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है. अब रील से रिएलिटी तक पहुंची इस फिल्म का असर 10वीं की परीक्षा (West Bengal Madhyamika Examination) में उत्तर पुस्तिका में देखने को मिला है. एक छात्र ने पूरी उत्तर पुस्तिका में ‘मैं झुकेगा नहीं.’का डायलॉग के तर्ज पर लिख दिया ‘पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं’. यह देखकर शिक्षक आवाक हैं और यह वायरल हो रहा है.
बता दें कि राज्य में माध्यमिक परीक्षा संपन्न हुए काफी समय हो गया है. अब परीक्षा पुस्तक के मूल्यांकन की बारी है. इनका मूल्यांकन चल रहा है. परीक्षा पुस्तिका में “पुष्पा पुष्पा राज” बड़े अक्षरों में लिखा है. फिर छात्र ने जो लिखा, उसे देखकर शिक्षक चौंक गए. “पुष्पा, पुष्पा राज ..अपुन लिखेगा नहीं साला” सफेद पन्ने पर लिखा है.
उत्तर पुस्तिका में छात्र ने लिखा-‘पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं साला’
10 वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में छात्र ने लिखा पुष्पा राज फिल्म का संवाद.
दक्षिण भारत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का डायलॉग ‘पुष्पराज’ काफी पॉपुलर है, लेकिन माध्यमिक की परीक्षा पुस्तिका में भी इसका असर दिखेगा. शायद कोई सपने में सोचा होगा. कुछ दिन पहले बीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को भी यह डायलॉग को दोहराते हुए सुना गया था. छात्रों में से एक ने अपनी माध्यमिक पुस्तक में अनुब्रत मंडल का ‘खेला होबे’ का डॉयलॉग भी लिखा है. यह सब देख शिक्षक चौंक गये हैं. “पुष्पा, पुष्पा राज… अपुन लिखेगा नही” सफेद पन्नों में बड़े अक्षरों में लिखा है. यह पुष्पा राज स्वैग है. उनके लिखने के अंदाज से साफ है कि वह कोई जवाब नहीं लिखेंगे, हालांकि यह देखना मजेदार है, लेकिन यह बहुत निराशाजनक है. दो साल बाद माध्यमिक परीक्षा हुई है और उसमें छात्र ने इस तरह का जवाब लिखकर अपने भविष्य पर ठोकर मार ली.
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट