सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को आज बड़ी सफलता मिली, लखनौती खुर्द के पास शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान, मोटरसाइकिल व अवैध असला/ कारतूस बरामद किया है।
बताते चले नितिन पुत्र रविंद्र सिंह जो कि ग्राम करौंदी में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करते थे, बीते 16 अगस्त को दुकान बंद कर एक मोटरसाइकिल सवार से लिफ्ट लेकर अपने ग्राम लखनौती जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार पीछे से तीन बदमाश आए और नितिन के कंधे से उसका बैग जिसमें कि नकदी सहित जरूरी कागजात मौजूद थे उससे छीन लिया था, जब नितिन ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए थे, जिसके बाद बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थाना कोतवाली देहात पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था, इसके बाद थाना कोतवाली देहात में क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को आज सफलता हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार लूटेरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान मोटरसाइकिल व अवैध असलाह/ कारतूस बरामद किया है, जिसका एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग