झांसी। पुलिस ने शातिर चार लुटेरों को गिरफ्तार किया जो गैंग बनाकर जनपद के विभिन्न इलाकों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। ग्रामीण क्षेत्र की सूनसान सडकों पर निकलने वाले लोगों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। बडागांव थाना पुलिस ने ग्राम डिमरौनी रोड पर वाहन चेकिंग के दारौन बदमाश सोनू, इन्द्रजीत, बलबहादुर और बडागांव निवासी सुनील अहिरवार को गिरफ्तार किया है, इनके पास से लूट के 12 हजार तीन सौ रुपये, सोना चांदी के जेवरात, चार तमंचा और कारतूस भी बरामद किये है।
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम ललउवा के रहने वाले कुछ व्यक्ति एक गैंग बनाकर झांसी जिले में विशेषकर बड़ागांव और चिरगांव क्षेत्र के आसपास अपराध कर रहे थे, उनके द्वारा चंद्रपुरा गांव का एक व्यक्ति श्यामलाल कुशवाह को लूट के दौरान मारा पीटा गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी, इन चार व्यक्तियों को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, इसमें एक सुनील अहिरवार थाना बड़ागांव क्षेत्र का रहने वाला है बाकी तीन लोग मध्य प्रदेश के उन्नाव बालाजी के रहने वाले हैं जो आपस में रिश्तेदार हैं, जिनके नाम सोनू, इंद्रजीत और बल बहादुर है यह लोग सुनील के घर में रहकर के रात में निकलकर अपराध करते थे और उसके बाद सुनील के घर में जाकर सो जाया करते थे, इनकी आपराधिक घटनाओं की और भी जानकारी की जा रही है, इनके कब्जे से सोना चांदी के जेवरात 12 हजार तीन सौ रुपये के अलावा चार तमंचे व कारतूस बरामद किये है।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश