सीहोर। पुलिस ने बड़ा सैक्स रैकेट पकड़ा है नगर के बस स्टैंड के पास एक मकान में सैक्स रैकेट लंबे समय से चल रहा था, कोतवाली पुलिस ने कार्रवाही करते हुए 10 लोगों को पकड़ा है, जिनमें 4 लड़कियां, 3 ग्राहक, एक ड्राइवर, एक संचालिका और महिला मैंनेजर शामिल है। यहां से पुलिस ने 28 हजार 710 रुपये नगदी भी जब्त किए है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना पुलिस ने नगर के बस स्टैंड से एक घर में चल रहे सैक्स रैकेट को पकड़ा है पुलिस ने यहां से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमे 4 लड़कियां, 3 ग्राहक, एक ड्राइवर, एक संचालिका और महिला मैनेजर शामिल है यहां से पुलिस ने 28 हजार 710 रुपये नगदी भी जब्त किए है। बताया गया है कि लंबे समय से पुलिस को सैक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी जिस पर पुलिस ने देर रात्रि को छापामार कार्रवाही की है.पकड़ी गई लड़किया भोपाल से आती थी और प्रति ग्राहक 500 रुपये लेती थी।
बताया गया कि जिसके घर सेक्स रैकेट पकड़ा है वो अपने आप को महिला नेत्री कहलाती थी, कई वीआईपी के साथ फेसबुक पर फोटो शेयर करती थी, एक बार एक पार्टी से नगर पालिका का चुनाव भी लड़ चुकी है जिसमें बुरी तरह पराजित हुई थी, अपने आप को समाज सेविका और नेत्री बताती थी.फिलहाल पुलिस पूछंतांछ कर रही जिसमें बड़े खुलासे होने की संभावना है7
मामले में एएसपी समीर यादव ने बताया पुलिस को को सूचना मिल रही थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाही की है जिसमें 10 लोगो को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से नगदी 28 हजार 710 रुपए भी जप्त किए मामला दर्ज कर लिया गया पूछताछ चल रही सभी लडकिया भोपाल से आती थी थी।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट