सिसवा बाज़ार-महराजगंज। निचलौल पुलिस उपाधीक्षक धीरेन्द कुमार उपाध्याय ने साइबर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से आज रविवार को कोठीभार थाना परिसर में साइबर हेल्प डेस्क का उद्धघाटन किया, हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस कर्मी थाने में आने वाली शिकायतों पर तत्काल जांच की प्रक्रिया शुरू करते हुए कार्रवाई करेंगे।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में साइबर क्राइम को रोकने के लिए व ठगी का शिकार हुए पीड़ितो को इंसाफ दिलाने के उदेश्य से कोठीभार थाना परिसर में साइबर हेल्प डेस्क विंडो की स्थापना की गई है।
हेल्प डेस्क का उद्घाटन करते हुए क्षेत्राधिकारी निचलौल धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि साइबर अपराध, आनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में बढोतरी हुई है, इसलिए जनपद पुलिस द्वारा साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जिस पर लोग कभी भी ऑनलाइन ठगी की अपनी शिकायत स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवा सकते हैं। जिसको लेकर हम सभी लोग आमजनमानस में जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।
इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष उमेश कुमार, सिसवा चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह, उमेश शर्मा, अरुण यादव, रजनीश सिंह, विवेक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग