मऊ । इसे पुलिसिया रुआब कहें या सत्ता का खोता इकबाल। जहां पुलिस चौकी में न्याय की गुहार लगाने गए फरियादी की पिटाई हो जाए। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय चौकी पर देखने को मिला। जहां जमीनी विवाद को लेकर हो रही पंचायत में मारपीट में गई। इस मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग दस बजे घोसी कोतवाली की नदवासराय चौकी पर कुचहरा ग्राम पंचायत निवासी विधिचन्द गोंड व सतीशचंद्र गोंड पुत्रगण बृजवासी गोंड एवं गाँव के ही रामसमुझ के बीच जमीनी विवाद को लेकर पंचायत हो रही थी। पंचायत के दौरान रामसमुझ व चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर द्वारा जबरदस्ती अपनी बात मनवाने को लेकर विधिचन्द व सतीशचंद्र को नदवासराय चौकी पर पंचायत के दौरान लाठी डंडो से पीटने लगे जिसमें विधिचन्द को सर में चोटे आयी। नदवासराय चौकी की इस घटना से आक्रोशित विधिचन्द के परिजनों व क्षेत्रवासियों ने घोसी तहसील मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। जिससे नेशनल हाइवे थोड़ी देर के लिये जाम हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ नरेश कुमार सिंह ने काफी मशक्कत से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया और तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर का हल्का बदल दिया।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी