श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा को आतंकी ठिकाने का पता लगाने पुंछ जिले के भाटा दुरियन ले जाया जा रहा था। इस दौरान आतंकियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई। सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों की ओर से फायरिंग की गई। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सेना के 3 जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान जब टीम भाटा दुरियन में ठिकाने के पास पहुंची, तो आतंकवादियों ने पुलिस और सेना के जवानों की संयुक्त टीम पर फिर से गोलियां चलाईं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि एक पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी जिया मुस्तफा को चल रहे ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी ठिकाने की पहचान के लिए भाटा दुरियन लेजाया गया था जिसमें सेना के 3 जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए। तलाशी के दौरान जब टीम ठिकाने के पास पहुंची, तो आतंकवादियों ने पुलिस और सेना के जवानों की संयुक्त टीम पर फिर से गोलियां चला दीं, जिसमें 2 पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गया। मुस्तफा को भी चोटें आईं और भारी आग के कारण उन्हें घटनास्थल से नहीं निकाला जा सका।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट