भटहट-गोरखपुर। विकास खण्ड भटहट अंतर्गत तरकुलहा चौराहा पर स्तिथ महफूज एकेडमी परिसर में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील के पत्रकारों की मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष रफीउल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस दौरान संगठन के मजबूती समेत बिभिन्न प्रकार के पत्रकारिता के मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। सभी सदस्यों के सहमति से बैठक के दौरान सदर तहसील कार्यकारिणी के महामंत्री भटहट के शिवेंद्र शर्मा को महामंत्री पिपराइच के फिरोज खान को मंत्री एवं सदर तहसील का संरक्षक की जिम्मेदारी मुकेश पाण्डेय को दी गयी। संगठन के बारे में विस्तार रूप से जानकारी जिला उपाध्यक्ष अवधेश दुबे संजय गुप्ता ने सभी पत्रकार साथियो को दिया एवं संगठन के संघर्षों के बारे में विस्तार रूप से सभी को बताया।
इस दौरान उपाध्यक्ष तुलसी कुमार, मंत्री रामानंद, मैनुद्दीन अंसारी,चंदन सिंह, शमसाद आलम,आरिफ आलम, समेत अनेको पत्रकार विद्यालय संचालक उपस्थिति रहे।



More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी