पनियहवा-कुशीनगर। पनियहवा चौराहे से छितौनी जाने वाली सड़क पर पुलिया जान लेवा बना हुआ है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान न दिये जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
पनियहवा चौराहे से छितौनी जाने वाली मुख्य सड़क पर पनियहवा चौराहे से मात्र चन्द कदमों की दूरी जो छोटी पुलिया है, बीच रास्ते में पुलिया दो स्थानों से टूट चुकी है, जिससे सड़क के बीच दो बड़े गड्ढे बन गये है, जो किसी बड़ी घटना की दावत दे रहा है, इस सड़क से हर समय लोगों का पैदल ही नही बल्कि बाईक व चार पहिया वाहनों से आना जाना लगा रहता है लेकिन अबतक किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस टूटी पुलिया की तरफ नही जाने से हादसे का खौफ बना हुआ है।



More Stories
Maharajganj News : बेटियों की सफलता को मिला मान – DM ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं को डेमो चेक पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Maharajganj News – DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नगरपालिका परिषद सिसवा की बैठक, DM ने की कार्ययोजना की समीक्षा
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन