December 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

पत्रकार ने किया सराहनीय कार्य,बीमार को पहुंचाया अस्पताल

 

        लखनऊ। लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में पत्रकार ने  मिशाल पेस की है। जैसा की आप लोगों जानते है निस्वार्थ अपनी जी जान से जनता की सेवा करने वाले समाज के सम्मानित पत्रकार देश के लिए कार्य कर रहे हैं ऐसी ही एक मिसाल सरोजनी नगर क्षेत्र के दरोगा खेड़ा के रहने वाले हनीफ अंसारी पत्रकार ने एक बीमार व्यक्ति जिसका नाम दीपू पुत्र सोहनलाल निवासी अमौसी बाजार का रहने वाला है 

            वह शाम 4:00 बजे के करीब दरोगा खेड़ा मोड़ के पास बेहोशी के हालत में पढ़ा था लोग तमाशा बने देख रहे थे किसी ने कि मदद के लिए नाही पुलिस को सूचना दी और ना ही एंबुलेंस  को कॉल किया वहां से गुजर रहे पत्रकार हनीफ अंसारी करीब 6:00 बजे उन्होंने विकलांग व्यक्ति को बेहोशी की हालत में देखा और अमन नाम व्यक्त ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस को कॉल किया मौके पर स्कूटर इंडिया चौकी इंचार्ज मो0 शब्बीर की मदद से घरवालों को सूचना देकर उनको जानकारी दी  अस्पताल आए परिजनो में दीपू के जीजा राकेश कुमार रावत को मरीज को उनके घर वाले के सुपुत्र कर इंसानियत की मिसाल पेश की। बीमार के परिजनों ने इस कार्य के लिए पत्रकार हनीफ अंसारी और पुलिस का आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया
error: Content is protected !!