September 20, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

पत्नी व पुत्री की चाकू से गला रेंतकर निर्मम हत्या कर फांसी लगा करली खुदकुशी

 

        हरदोई। स्थानीय कस्बे में घरेलू कलह के चलते हत्या और खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसे सुनकर लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।सर्राफा कारोबारी ने घरेलू कलह के चलते पत्नी और पुत्री की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेंतकर निर्मम हत्या करने के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।घटना का पता जब चला,मृतक सर्राफा कारोबारी के पिता घर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए।मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पति-पत्नी के बीच अक्सर मारपीट और झगड़ा होता था,संभवत इसी वजह से घटना होने की आशंका जताई जा रही है। शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था न होने पर क्षेत्राधिकारी ने हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाई।
        मिली जानकारी के अनुसार,कस्बा हरपालपुर के सर्राफा कारोबारी अनूप उर्फ लालू (32) ने पत्नी दीपा (30) और बेटी बिट्टो (4) की गला रेंतकर निर्मम हत्या कर दी और खुद कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सर्राफा कारोबारी के पिता सुधीर शर्मा और अपनी पत्नी के साथ आज बेटी के घर गए थे।शाम को जब वह वापस लौटे तो उन्हें घर में बहू और पोती के शव पड़े मिले और बेटे का शव फांसी पर लटकता मिला।घटना से माता-पिता दंग रह गए।मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही तीनों शवो को मर्चरी हाउस भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि अनूप शर्मा का उसकी पत्नी दीपा के साथ अक्सर वाद विवाद होता था,आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवतरू इसी घरेलू कलह के चलते उसने पत्नी और बेटी की चाक़ू से गला रेत कर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।एक ही घर में हुई तीन मौतों से पूरे घर में कोहराम मच गया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह,सीओ सिटी विकास जायसवाल,हरपालपुर क्षेत्राधिकारी परशुराम सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की है। मृतक के पिता सुधीर की तहरीर पर पुलिस ने मृतक अनूप उर्फ लालू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मामले में पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है।

error: Content is protected !!