कानपुर । कोहना में रविवार तड़के पत्नी पर अश्लील कमेंट करने पर नशे में धुत युवक ने भैरवघाट पर अपने साथी को सीने में गोली मारकर गंगा में फेंक दिया। शोर सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने हत्यारोपित को पीटकर पुलिस को सौंप दिया। गोली लगने से घायल युवक को पुलिस ने गंगा से निकाला और हैलट भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मूलरूप से सुल्तानपुर के मेहरुबा गांव निवासी सुनील सिंह (35) जूही में किराए के मकान में रहकर अपने भांजे शुभम संग बैग बनाने का काम करते थे। जूही निवासी विपिन निगम के घर पर ही बैग बनाने का काम होता था जिसके चलते सुनील सिंह की विपिन से अच्छी दोस्ती थी। एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि सुनील सिंह अपने दोस्त विपिन की पत्नी पर गंदी नियत रखता था और उसे लेकर अक्सर अश्लील कमेंट और भद्दे मजाक करता था इसे लेकर उसने कई बार उसे मना भी किया। पुलिस की पूछताछ में विपिन ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुनील अक्सर पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणी किया करता था। इसे लेकर उसने कई बार मना किया था लेकिन वह नहीं मानता था। शनिवार की रात भी शराब पीने के बाद सुनील पत्नी को लेकर अश्लील टिप्पणियां कर रहा था, इससे उसे बहुत गुस्सा आया।
शनिवार रात दोनों ने जमकर शराब पी इसके बाद इसी रंजिश में सुनील को भैरव बाबा के दर्शन कराने के लिए सुबह करीब 3 बजे भैरव घाट ले गया। इस दौरान उसने अवैध कंट्री मेड पिस्टल से उसके सीने में गोली मारकर हत्या करने के बाद उसे गंगा में धकेल दिया। एसीपी ने बताया कि शोर सुनकर घाट के आसपास के लोग दौड़े और विपिन को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोहना पुलिस ने सुनील को गंगा से निकलावाकर हैलट भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसीपी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर अवैध कंट्री मेड पिस्टल बरामद की गई है परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी