February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

पत्नी ने प्रेमी से मिलकर पति की करवा दी हत्या, पुलिस की जांच में खुला राज

 

पत्नी ने प्रेमी से मिलकर पति की करवा दी हत्या, पुलिस की जांच में खुला राज

             अलीगढ़ । थाना पालीमुकीमपुर पुलिस ने हरिओम हत्या में कांड का किया खलासा करते हुए शामिल अभियुक्त किये गिरफ्तार, अवैध सम्बन्धों को लेकर दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। मृतक हरिओम की पत्नी सरिता के अभियुक्त देवेन्द्र कुमार से करीब 7-8 वर्षाे से अवैध सम्बन्ध थे। बाधक बनने पर षढयंत्र के देवेन्द्र ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या करदी।
     घटना की रिपोर्ट 18 नवंबर 2021 को रवि कुमार पुत्र केबल सिहं निवासी मोहल्ला बाबू नगर थाना अतरौली अपने भाई हरिओम की हत्या करने के सम्बन्ध में थाना पालीमुकीमपुर पर अज्ञात में दर्ज कराई थी। शव को छुपाने व षडय़न्त्र रचकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक हरिओम की हत्या किया जाना पाये जाने के आधार पर उक्त अभियोग में वृद्धि की गई। घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त देवेन्द्र कुमार पुत्र बीधम्बर निवासी मौहल्ला कटरा कस्बा अतरौली, नरेश कुमार पुत्र मिठ्ठन लाल निवासी मौहल्ला बाबू नगर कस्बा अतरौली, दिनेश पुत्र रामप्रकाश निवासी मौ0 शिवाजी नगर थाना अतरौली एवं अभियुक्ता .श्रीमती सरिता पत्नी मृतक हरिओम निवासी मौ0 बाबूनगर थाना अतरौली की गिरफ्तारी की गयी तथा अभियुक्त देवेन्द्र की निशांनदेही पर मृतक हरिओम के पैर का जूता बरामद किया गया। मृतक हरिओम की पत्नी सरिता के अभियुक्त देवेन्द्र कुमार से करीब 7-8 वर्षाे से अवैध सम्बन्धों का होना पाया गया। जेल भेजा जा रहा है ।
   पुलिस द्वारा अभियुक्तो से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि वह और मृतक हरिओम दोनो प्रजापति जाति से हैं। वो और मृतक हरिओम व दिनेश एक साथ ही ईंट के भट्टों पर ईंट ढोने का काम करते चले आ रहे हैं। देवेन्द्र के मृतक हरिओम के यहाँ काफी आना जाना था हरिओम व दिनेश की आपस में रिश्तेदारी भी है। मृतक हरिओम दिनेश की बुआ का लडका है। हरिओम के घर आने जाने के कारण उसके हरिओम की पत्नी सरिता से करीब 6-7 वर्ष से अवैध सम्बन्ध हो गये थे क्योंकि हरिओम शराब पीता था, जुआ खेलता था तथा अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी सरिता के साथ मारपीट करता था इसलिये हरिओम की पत्नी सरिता से उसकी काफी नजदीकी हो गयी थी।
    देवेन्द्र ने बताया कि सरिता के बीच अवैध सम्बन्धों की जानकारी धीरे धीरे उसके पति मृतक हरिओम को भी हो गयी थी। जिसको लेकर मेरी मृतक हरिओम से कई बार कहा सुनी भी हुई थी जिसमें सरिता भी मेरा ही पक्ष लेती थी। लेकिन अपनी पत्नी के उसके साथ अवैध सम्बन्धों की जानकारी होने पर मन ही मन हरिओम मुझसे रंजिस मानने लगा था। 16 नवंबर 2021 को मौहल्ला कटरा के ही उसके दोस्त बबलू के छोटे भाई अजीत पुत्र राजकुमार की बारात पाली के पास गांव वीसनपुर वाहनपुर जा रही थी। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शादी में ही हरिओम की हत्या की योजना बनाई एवं उसकी पत्नी को भी फोन से बताया तो हरिओम की पत्नी सरिता ने कहा कि ठीक है हरिओम की हत्या कर किस्सा खत्म करो। उसके बाद हम सभी लोगों ने साथ बैठकर शराब पी एवं हरिओम को ज्यादा शराब पिला दी, नशा होने पर शादी से वापस लौटते समय मैंने हरिओम को नरेश की बुलट मोटरसाइकिल पर साथ में बैठा लिया । जब हम तीनों लोग पाली अतरौली रोड जूनियर हाईस्कूल तोछी के सामने गाँव खेडिया धौकल को जाने वाले रास्ते के पास पहुंचे तो हमने आपस में इशारे बाजी करके नरेश ने हरिओम के गले में अपने हाथ से फंदा डाल दिया तथा उसने हरिओम के गुप्तांग में लात मार दी जिससे वह गिर गया फिर नरेश ने हाथों से उसका गला दबा कर व उसने उसके पैर पकडकर हत्या कर दी तथा मैंने ईंट से हरिओम के ऊपर कई बार भी किये थे।

error: Content is protected !!