February 5, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

पत्नी के शव को गोद में लेकर भाग गया युवक, पुलिस तलाश में जुटी

पत्नी के शव को गोद में लेकर भाग गया युवक, पुलिस तलाश में जुटी

       चित्रकूट। जिला अस्पताल में पूर्वान्ह 11 बजे एक युवक अपनी पत्नी का इलाज कराने पहुंचा। डॉक्टरों के पत्नी को मृत घोषित करने पर युवक शव लेकर गायब हो गया। युवक को जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला।
       मंगलवार को जिला अस्पताल के डॉ बीएस द्विवेदी ने बताया कि एमरजेंसी में एक युवक अपनी पत्नी को लेकर इलाज कराने आया था। युवक का नाम दशरथ व पत्नी का नाम मीरा (20) था। हाल में उसकी शादी हुई थी। दशरथ ने बताया कि छह माह पहले विवाह हुआ था। जिला अस्पताल के रजिस्टर में बदौसा का मूल निवासी लिखा था। डॉक्टरों ने दशरथ की पत्नी मीरा को मृत घोषित किया तो वह पत्नी के शव को लेकर वहां से भाग गया।
       जिला अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि युवक पत्नी को गोद में लेकर भाग गया है। कुछ दूर जाकर ई-रिक्शा में सवार होकर चला गया है। इसकी सूचना जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कोतवाली कर्वी में दी है। पुलिस भी युवक को ढूंढने में जुटी है। जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी उसकी तलाश जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की पत्नी का पोस्टमार्टम होता तो मौत का कारण स्पष्ट हो जाता। दशरथ बिना मृतका का पोस्टमार्टम करवाये भाग गया है। कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की सूचना पर मृतक मीरा के पति दशरथ की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!