February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

पत्नी के रहते दरोगा जी को दूसरी महिला से हो गया प्यार, जब पत्नी को पता चला, फिर…

  

       जगदलपुर। कोतवाली थाना के पूर्व एसआई विकेश चौहान को  दूसरी महिला से प्यार हो गया, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आईजी बस्तर रेंज ने एसआई को बर्खास्त कर दिया है।
     मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के पूर्व एसआई विकेश चौहान ने शादीशुदा होने के बाद भीएक दूसरी महिला के साथ गुप-चुप तरीके से शादी की थी। इसकी भनक उसकी पहली पत्नी को लगने पर उसने आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी से कोतवाली में पदस्थ पूर्व सब इंस्पेक्टर विकेश चौहान पर दूसरी पत्नी रखने का आरोप लगा था, जांच में सही पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है।
     एसपी बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पहली पत्नी की शिकायत पर जांच में शिकायत सही पाई गई, जिस पर बस्तर आईजी ने 24 जून को कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर विकेश चौहान को बर्खास्त कर दिया है।

error: Content is protected !!