February 3, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

पत्नी की तलाश में साइकिल से 150 किमी दूर पहुंचा पति

 

       रीवा। अपनी लापता पत्नी की तलाश में एक माह से भटकता पति गत दिवस यूपी से रीवा पहुंचा और पत्नी के गुम होने का पोस्टर जगह-जगह चिपकता रहा। उत्तर प्रदेश के जारी-कांटी गांव निवासी कुंवर बहादुर पटेल ने बताया कि, उसकी पत्नी 17 जुलाई को घर से अचानक लापता हो गई, जिसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा है। उसने बताया कि पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। जिसके चलते घटना की रात वह अचाकन घर से गायब हो गई, जिसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा है।
      उसने बताया कि, पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। जिसके चलते घटना की रात वह अचानक घर से गायब हो गई। कुंवर बहादुर पटेल ने बताया कि, वह गांव से निकलने के बाद लोगों से पत्नी के संबध्ंा में जानकारी लेता हुआ रीवा तक पहुंचा है। इस बीच वह 150किमी का सफर साइकिल से तय कर रीवा में पोस्टर लगा रहा है।

error: Content is protected !!