हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित पतंजलि योगपीठ के शिक्षण संस्थान वैदिक कन्या गुरूकुल में रह रही एक साध्वी ने पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। साध्वी के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व थाना बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साध्वी का नाम देवांग्या है जो मध्य प्रदेश की रहने वाली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार साध्वी की उम्र लगभग 24 साल है और वह पिछले कई सालों से पतंजलि में रह रही थी। साध्वी संस्थान में अध्यापन करने के साथ स्वयं भी पढ़ाई कर रही थी। एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में धार्मिक बातें लिखी हैं। जिससे उसकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। फिलहाल मृतक साध्वी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। साध्वी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती