December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

न देखा मन्दिर और न देखा स्कूल, खोल दी शराब दुकान, दिशा-निर्देशों की जमकर उड़ी धज्जियां

न देखा मन्दिर और न देखा स्कूल, खोल दी शराब दुकान, दिशा-निर्देशों की जमकर उड़ी धज्जियां

           चित्रकूट। भरतकूप में आबकारी विभाग ने मुनाफे की खातिर नियमों की धज्जियां उडा दी हैं। न मन्दिर देखा और न स्कूल, जहां भी शराब ठेकेदारों ने दुकान खोलने की मंशा जताई, आंख मूंदकर दुकान खोलने का लाइसेंस दे दिया।
              शुक्रवार को आबकारी विभाग ने देशी, अंग्रेजी व बियर की दुकान खोलने के दिशा-निर्देशों की जमकर धज्जियां उडाई हैं। स्कूल-कालेज व धार्मिक स्थल से सौ मीटर की दूरी पर दुकान नहीं खोली जा सकती। आबकारी निरीक्षक से दुकान खुलने से पहले आख्या मांगी जाती है कि दुकान के समीप कोई धार्मिक स्थल स्कूल-कालेज तो नहीं हैं। अधिकांश दुकानों की जांच में खुद निरीक्षक न जाकर सिपाहियों को भेज देते हैं। सिपाही आंख मूंदकर आख्या देते हैं।
             भरतकूप क्षेत्र में आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उडाने का मामला सामने आया है। बडेदेव बाबा स्थित मन्दिर के समीप अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान खुली है। यहां से सरस्वती स्कूल भी कुछ कदम की दूरी पर है। यहां भी अंग्रेजी शराब की दुकान खुली है। उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी भी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिम्मेदारों को न किसी के आस्था की फिक्र है और न स्कूली बच्चों की। आये दिन शराब दुकानों में अश्लील बातें व हरकतें होती रहती हैं। जिला आबकारी अधिकारी की लापरवाही कहें या हाईकोर्ट के निर्देश का खुला उल्लंघन।

error: Content is protected !!