चित्रकूट। भरतकूप में आबकारी विभाग ने मुनाफे की खातिर नियमों की धज्जियां उडा दी हैं। न मन्दिर देखा और न स्कूल, जहां भी शराब ठेकेदारों ने दुकान खोलने की मंशा जताई, आंख मूंदकर दुकान खोलने का लाइसेंस दे दिया।
शुक्रवार को आबकारी विभाग ने देशी, अंग्रेजी व बियर की दुकान खोलने के दिशा-निर्देशों की जमकर धज्जियां उडाई हैं। स्कूल-कालेज व धार्मिक स्थल से सौ मीटर की दूरी पर दुकान नहीं खोली जा सकती। आबकारी निरीक्षक से दुकान खुलने से पहले आख्या मांगी जाती है कि दुकान के समीप कोई धार्मिक स्थल स्कूल-कालेज तो नहीं हैं। अधिकांश दुकानों की जांच में खुद निरीक्षक न जाकर सिपाहियों को भेज देते हैं। सिपाही आंख मूंदकर आख्या देते हैं।
भरतकूप क्षेत्र में आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उडाने का मामला सामने आया है। बडेदेव बाबा स्थित मन्दिर के समीप अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान खुली है। यहां से सरस्वती स्कूल भी कुछ कदम की दूरी पर है। यहां भी अंग्रेजी शराब की दुकान खुली है। उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी भी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिम्मेदारों को न किसी के आस्था की फिक्र है और न स्कूली बच्चों की। आये दिन शराब दुकानों में अश्लील बातें व हरकतें होती रहती हैं। जिला आबकारी अधिकारी की लापरवाही कहें या हाईकोर्ट के निर्देश का खुला उल्लंघन।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक