गोरखपुर। आला हज़रत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी और कोहिनूर मेडिकल स्टोर के तत्वधान में निःशुल्क सांस, अस्थमा एवं सीओपीडी जांच मदरसा अरफिया नूरिया अहले सुन्नत जमुनाहिया बाग गोरखनाथ में आयोजित हुआ। कैम्प का उद्घाटन हाजी इफ्तिखार हुसैन सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश ने किया।
सिप्ला कम्पनी के टेक्निशियन अनूप सर एंव डॉ. शाहरुख के द्वारा निःशुल्क जांच कैम्प में अत्याधुनिक तकनीक से खांसी आना, सांस फूलना, सीने में खांसी होना तथा छाती से सीटी जैसी आवाज आना आदि समस्याओं के संबंध में डिजिटल उपकरण द्वारा फेफड़ की जांच सिप्ला कंपनी के सहयोग से प्रकाश चंद्र गुप्ता, रऊफ अहमद, नौशाद अली, मोहम्मद मोहतशिम, मोहम्मद जीशान सहित 22 लोगों की जांच की गई।
इस अवसर पर सफायतुल्लाह खान, कबीर अली, डॉ शकील अहमद, अजमेर आलम, इसरार कादरी, सेराज अहमद कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, अब्दुल करीम, राजू खान, शफाक अहमद, शब्बीर अहमद, नौशाद अहमद, मोहम्मद मुस्तकीम, फिरोज अहमद,सुहैल अहमद,शमी अहमद, सलमान खान का विशेष सहयोग रहा।



More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी