December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

छात्रा ने प्यार से किया इन्कार, आशिक छात्रा के पहुंच कर दिया पथराव

निर्दयी मां… नवजात को जिंदा जमीन में गाड़ा

रोने की आवाज आई तो गांव की महिला व ग्रामीणों ने उसे वहां से निकाला

दमोह। हटा में एक निर्दयी मां ने नवजात को जन्म देने के बाद जमीन में गाड़ दिया। जब उसके रोने की आवाज आई तो गांव की महिला व ग्रामीणों ने उसे वहां से निकाला और तुरंत डायल 100 से सिविल अस्पताल पहुंचाया। शरीर पर घाव होने और रक्त बह जाने के कारण मासूम को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

स्नेह थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत विजवार के ग्राम जरौंदा में इस निर्दयी मां ने अपने नवजात बच्चे को जन्म के तुरंत बाद ही खेत में गड्डा खोदकर मिट्टी से ढंक दिया था। गांव की एक अन्य महिला नन्नीबाई उसी खेत से गुजर रही थी तो उसे नवजात के रोने की आवज सुनाई दी। उसने गड्डे की मिट्टी हटाई तो उसमें नवजात शिशु नजर आया तथा ग्रामीणों की मदद से उसने उस नवजात को तुरंत डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया लेकिन उस बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

error: Content is protected !!