March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

निचलौल-पुरैना पक्की सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर आप ने किया धरना/प्रदर्शन

 

          निचलौल-महराजगंज। निचलौल से पुरैना तक बनने वाली पक्की सड़क के निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ाये जाने को लेकर तहसील परिसर में आम आदमी पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, दिन में 12 बजे से 3बजे तक कार्यकर्ता जमे रहे।
    पार्टी कार्यकर्ता निचलौल से पुरैना तक बनने वाली पक्की सड़क मानक विहिन व विभिन्न प्रकार के लोकल गिट्टी का प्रयोग हो रहा है, सड़क के निर्माण में बड़ी गिट्टी की जगह मिट्टी, पथरीला बालू व राबिश डालकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसको सही ढंग से सड़क का निर्माण कराने दोषी ठीकदार व जेई के विरुद्ध कार्रवाई करने व अधिकारियों के देख रेख में सड़क बनाने की मांग को लेकर धरना दिया गया।
       ारने में संभू शरण आबिद राधेश्याम हरेंद्र सिंह खुरशेद मलिक रविकेश तिवारी शैलेश विनय जाबिर आशिक आदिल आजम तबरेज सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!