निचलौल-महराजगंज। निचलौल से पुरैना तक बनने वाली पक्की सड़क के निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ाये जाने को लेकर तहसील परिसर में आम आदमी पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, दिन में 12 बजे से 3बजे तक कार्यकर्ता जमे रहे।
पार्टी कार्यकर्ता निचलौल से पुरैना तक बनने वाली पक्की सड़क मानक विहिन व विभिन्न प्रकार के लोकल गिट्टी का प्रयोग हो रहा है, सड़क के निर्माण में बड़ी गिट्टी की जगह मिट्टी, पथरीला बालू व राबिश डालकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसको सही ढंग से सड़क का निर्माण कराने दोषी ठीकदार व जेई के विरुद्ध कार्रवाई करने व अधिकारियों के देख रेख में सड़क बनाने की मांग को लेकर धरना दिया गया।
ारने में संभू शरण आबिद राधेश्याम हरेंद्र सिंह खुरशेद मलिक रविकेश तिवारी शैलेश विनय जाबिर आशिक आदिल आजम तबरेज सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक