गोरखपुर। मदरसा अहले सुन्नत नुरुल क़ुरआन डवरपार, नूरी मस्जिद भीटी, हजरत ग़ुलाम मस्जिद बिस्टौली खुर्द से सुबह लोगों ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। यह जुलूस बिस्टौली खुर्द से बेलीपार ,सीअर,भीटी एवम डवरपार तक निकाली गई। डवरपार के आस पास इलाके में भी ईद मिलाद उन नबी का जश्न मनाया गया।
युवकों ने टोलियां बनाकर जुलूस निकाला और ईद मिलाद उन नबी की शान में नारे लगाए।युवकों की छोटी मोटी टोलियां बाइक पर ईदमिलादुन्नबी के झंडे लगाते हुए निकलीं। जुलूस में शामिल लोग सरकार की आमदमरहबा का नारा लगा रहे थे। जुलूस में बड़ों के साथ बच्चों को की भी काफी तादाद रही। शामिल बच्चों में जोश व उत्साह काफी रहा। प्रभारी निरीक्षक बेलीपार जयंत सिंह अपने हमराहियों के साथ मुस्तैद रहे।
इस दौरान धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय जुलूस में शामिल हुए और सभी को ईद उल मिलादुन्नबी का मुबारकबाद दिए।
जुलूस-ए-मोहम्मदी में पेश इमाम डवरपार अब्दुल रहमान,वाजिद अली शाह,साकिर अली,मोहम्मद यासीन,जलालुद्दीन,मनउअर हुसैन,हजरत हाफिज कलीम, हाफिज अफरोज, मुन्ना मिस्त्री, साकिर अली, मोहम्मद कासिम, सुएब आलम, आसिफ अली,आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।


More Stories
Gorakhpur News – गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज की NCC कैडेट वंशिका चयनित
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक