मथुरा। थाना छाता पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में वांछित चल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक नाबालिग है।
प्रभारी निरीक्षक थाना छाता अजय कौशल के मुताबिक आठ अक्टूबर को कस्बा छाता की रहने वाली पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि 16 सितम्बर को घर के पास खाली प्लाट में आरेापी विष्णु, नारायण सिंह बालअपचारी निवासीगण घरवारी थाना डीग जिला भरतपुर के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना करने के बाद गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। मुखबिर की सूचना पर धारा 376 डी, 504 तथा 506 आईपीसी में वांछित चल रहे आरोपी नारायण पुत्र भोजपाल उर्फ भोजन निवासी ग्राम घरवारी थाना डींग जिला भरतपुर राजस्थान, विष्णु पुत्र बदन सिंह निवासीगण ग्राम घरवारी थाना डींग जिला भरतपुर राजस्थान को नरी फाटक के पास थाना छाता से गिरफ्तार कर लिया गया। एक बालअपचारी को गोवर्धन चौराहा कस्बा छाता से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण व बालअपचारी को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन