February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

नही चली गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन, सांसद व विधायक से जनता नाराज

नही चली गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन, सांसद व विधायक से जनता नाराज

            सिसवा बाजार-महराजगंज। गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों के संचालन न होने से जनता परेशान है, 22 नवम्बर से इस रेल मार्ग एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलने का आदेश आया था लेकिन 22 नवम्बर को पैसेंजर ट्रेन नही चली, कब से चलेगी यह भी बताने वाला कोई नही है, ऐसे में क्षेत्र की जनता सांसद जो केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री है और क्षेत्रिय विधायक से नाराज है कि सत्ता में होने के बाद भी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नही हो पा रहा है।
    बताते चले गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर कुल 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के साथ कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता था लेकिन कोरोना काल शुरू होते ही सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया, स्थिति सुधरी तो एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कोविड स्पेशल कर शुरू किया गया, ऐसे मे एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना सीट रिजर्ब के कोई यात्रा नही कर सकता, फिर सालों बाद एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया जो सुबह गोरखपुर से चलती है और फिर रात को वापस गोरखपुर पहुंचती है ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों का व्यापार का केन्द्र गोरखपुर होने से इस पैसेंजर से कोई फायदा नही मिलता और ज्यादा किराया देकर बस से गोरखपुर जाना पड़ता है, वही रेलवे स्टेशन के आसपास के दुकानदार पैसेंजर ट्रेनों के संचालन न होने से कोई यात्री रेलवे स्टेशन की तरफ आते ही नही ऐसे में इन दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो चुका है।
     पिछले सप्तह जो जानकारी मिली उसके अनुसार 22 नवम्बर से इस रेल मार्ग पर एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलने जा रही थी, जो नरकटियागंज से ट्रेन नम्बर 05449 सुबह 5.40 बजे चल कर सिसवा बाजार में 8.06 मिनट पर व गोरखपुर 10.15 बजे पहुंचती वही गोरखपुर से ट्रेन नम्बर 05450 शाम 18.05 बजे चल कर और सिसवा बाजार में 19.58 बजे व नरकटियागंज में 22.37 बजे पहुंचती लेकिन 22 नवम्बर बित गया और कोई पैसेंजर ट्रेन नही चली, ऐसे में लोगों का कहना है कि क्या यह आदेश हवाहवाई था क्यों कि वर्षो से लोग काफी परेशान है और प्रदेश में ही नही केन्द्र मे भीी भाजपा की सरकार है, सांसद अब केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री भी बन चुके है ऐसे में जनता केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री है और क्षेत्रिय विधायक से नाराज है कि सत्ता में होने के बाद भी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नही हो पा रहा है।

error: Content is protected !!