पडरौना-कुशीनगर। बसपा के नेता और पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल के द्वारा शनिवार को पत्रकारों से नगर पालिका परिषद पडरौना का सीमा विस्तार कराने के मामले में अकेले श्रेय लेने के मामले में सपा के वरिष्ठ नेता शाहिद लारी ने कहा पडरौना नगरपालिका सीमा विस्तार के लिए वर्ष 2007 से ही लगातार जिलाधिकारी के माध्यम कई बार पत्रावली भेज कर प्रदेश सरकार से सीमा विस्तार की मांग करते रहे। इसके बाद कुशीनगर और हाटा को नगरपालिका का सीमा विस्तार हुआ था, जनपद की सबसे पुरानी पडरौना नगरपालिका सीमा विस्तार के प्रस्ताव को 70 साल से राजनीतिक दलों के बीच फसी नगर सीमा विस्तार रुका रहा ।
इस मामले की पैरवी करने वाले सपा नेता श्री लारी ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को बताया कि सीमा विस्तार के लिए कई बार प्रयास करने के बावजूद जब इन्हें सरकार से न्याय नही मिला तो मजबूर होकर श्री लारी ने 10 अगस्त 2017 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दायर की थी। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबी लड़ाई लड़ने के बाद संघर्ष सफल हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि नगरपालिका परिषद पडरौना सीमा विस्तार के लिए अधिवक्ताओं, मीडिया, व्यापारियों, छात्रों, सामाजिक संगठनों के साथ साथ राजनीतिक दलों, युवाओं और किसानों के साथ क्षेत्रवासियों के अलावा जदयू के जिलाध्यक्ष श्याम बाबू मोदनवाल समेत सिविल सोसाइटी के गिरीश चंद्र चतुर्वेदी और पूर्व सभासद प्रमोद श्रीवास्तव नगर सीमा विस्तार करने में कदम से कदम मिलाकर चलने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर नगर पालिका परिषद पडरौना का अधिकारियों ने सीमा विस्तार करने का कार्य पूरा किया।
ऐसे में बसपा नेता जावेद इकबाल को अकेले श्रेय लेने का बयान देने से पहले एक बार सोचना चाहिए था।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी