November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

धोखाधड़ी: सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय सहित सात पर केस

 

          ग्वालियर। क्राइम ब्रांच थाने में 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय व जयव्रतो रॉय सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
       शिकायतकर्ता भितरवार के कारोबारी नरेंद्र अग्रवाल हैं, जिन्होंने सहारा इंडिया की डबरा बस स्टैंड शाखा में 30 अप्रैल 2014 में करीब 15 लाख रुपए फिक्स डिपाजिट किए थे। 30 अप्रैल 2020 को मियाद पूरी होने पर कंपनी के कार्यालय पहुंचकर रकम को ब्याज सहित वापस मांगा, लेकिन कंपनी टाल मटोल करती रही। कंपनी के लखनऊ कार्यालय से भी रकम नहीं मिली। इससे परेशान होकर एपी अमित सांघी को शिकायत की। इस पर जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने एफआई आर दर्ज की।

error: Content is protected !!