November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

धरा धाम अम्बेस्डर मौलाना कैफातुल्लाह देहलवी युवा साहित्य सम्मान से पंजाब में किये गये सम्मानित

धरा धाम अम्बेस्डर मौलाना कैफातुल्लाह देहलवी युवा साहित्य सम्मान से पंजाब में किये गये सम्मानित

       गोरखपुर। गोरखपुर शहर के समाजसेवी, शायर,साहित्यकार एवं लेखक, राष्ट्रीय प्रवक्ता (राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत) एवं धरा धाम अंम्बेस्डर ई.मिन्नत गोरखपुरी को पटियाला (पंजाब) में आयोजित ऑल इंडिया जमात ए सलमानी के नेशनल कांफ्रेंस में मौलाना कैफायतुल्लाह देहलवी युवा साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऑल इंडिया जमात ए सलमानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खैरूल ने कहा कि ई.मिन्नत गोरखपुरी को साहित्य में युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एवं उनके द्वारा दिए जा रहे निरंतर योगदान के लिए यह सम्मान उन्हें दिया गया।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटियाला की सांसद श्रीमती परनीत कौर ने कहा कि ई.मिन्नत गोरखपुरी ऐसे युवा है जो समाज के सभी धर्म के लोगों को लेकर चलते हैं यही इनकी सफलता का मूल मंत्र है।
      सम्मान पाने के बाद मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि यह सिर्फ उनका सम्मान नहीं बल्कि समस्त गोरखपुर वासियों का सम्मान है। धरा धाम प्रमुख डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा मिन्नत गोरखपुर युवाओं के रोल मॉडल है और वह शत् प्रतिशत ऐसे सम्मान पाने के हकदार है ।मिन्नत गोरखपुरी को धरा धाम प्रमुख डॉक्टर सौरभ पांडेय, डॉक्टर एहसान अहमद,डॉक्टर निक्की शर्मा, राकेश कुमार चोकर, डॉ विनय श्रीवास्तव, एकता उपाध्याय, प्रशांत पांडेय, सदस्य संगीत नाटक अकैडमी उत्तर प्रदेश राकेश श्रीवास्तव, भजन सम्राट नंदू मिश्रा, गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, आशीष रुंगटा, कनक हरि अग्रवाल, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद आकिब अंसारी, मोहम्मद फुरकान अंसारी, कवयित्री स्मिता श्रीवास्तव, श्वेता मिश्रा शुभी, दिव्या मालवीय आदि ने फोन करके बधाई दी।

error: Content is protected !!