February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

देश में पिछले 3 दिन से बढ़ रहे है कोरोना के मामले, 24 घंटे में 47,092 नए मामले, 509 मरीजों की मौत

   

  नई दिल्ली । देश में पिछले तीन दिन से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले पिछले 24 घंटों में कोरोना के सामने आए 47,092 नए मामले पिछले दो माह बाद सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं इस दौरान संक्रमण के कारण 509 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।

      केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकडो के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,092 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना का उपचार करा रहे 35,181 लोग ठीक होकर घरो को लौटे है। इस दौरान एक दिन में 509 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा एक दिन में उपचाराधीन मामलों में भी 11,402 सक्रीय मरीजों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब तक देश में कोरोना के 3,28,57,937 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3,89,583 यानि 1.19 प्रतिशत सक्रीय मरीज अभी भी इलाजरत हैं। वहीं अबतक देश में 3,20,28,825 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। जबकि इस खतरनाक संक्रमण की चपेट में आए 4,39,529 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हालांकि देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.80 प्रतिशत है। जबकि तेजी से कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों के बाद रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत हो गया है। जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
   पिछले 24 घंटे में आए 47,092 कोरोना मामलों में 32,803 मामले अकेले केरल राज्य में मिले हैँ, जबकि 509 मौतों में 173 मौतें अकेले केरल में दर्ज की गई हैं। जबकि महाराष्ट्र में 183 लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 4,39,529 लोगों की हुई मौतों में से महाराष्ट्र में 1,37,496 लोग, कर्नाटक में 37,339 लोग, तमिलनाडु में 34,941 लोग, दिल्ली में 25,082 लोग, उत्तर प्रदेश में 22,825 लोग, केरल में 20,961 लोग और पश्चिम बंगाल में 18,459 लोगों की मौत हो चुकी है।
     देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। मंत्रालय के अनुसार बुधवार को एक दिन में कोविड-19 रोधी टीकों की 81.09 लाख खुराक दी गई। देश में अब तक टीकों की कुल 66.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

error: Content is protected !!