February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

देश में जल्द खत्म होगा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल

              नई दिल्ली । जल शक्ति मंत्रालय दिसंबर 2022 तक एकल इस्तेमाल प्लास्टिक के प्रयोग को पूरी तरह से बंद करने की योजना बना रहा है। मंत्रालय का लक्ष्य है कि दिसंबर, 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाए। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर काम शुरू हो गया है।
मंत्रालय ने कहा कि प्लास्टिक निस्तारण को लेकर भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें सरकारी कार्यालयों और केंद्रों पर प्लास्टिक की बोतल में पानी के वितरण और प्रयोग पर रोक लगा दी गई है।  देश के कई रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी की बोतल को खरीद कर इसे विशेष प्रक्रिया से निस्तारित करने के लिए उपभोक्ताओं को नगद भुगतान कर खाली बोतलों को खरीदा जा रहा है। वहीं, सिक्किम देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जहां अगले साल जनवरी 2022 से बोतल बंद पानी की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी।

error: Content is protected !!