January 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

दूल्हे ने पी थी शराब, जयमाला उतार कर फेंक दी, लड़की ने शादी से किया इंकार

   

दूल्हे ने पी थी शराब, जयमाला उतार कर फेंक दी, लड़की ने शादी से किया इंकार

         अलीगढ़। थाना क्वार्सी इलाके के साकेत कॉलोनी स्थित केशव वाटिका में गुरुवार की रात को एक शादी समारोह मे उस समय हंगाम होने लगा जब जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था, दुल्हन ने दूल्हे पर शराब के नशे में जयमाला फेंकने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शादी करने से इनकार कर दिया है। आरोप यह भी है कि दूल्हे ने हंगामा करते हुए कार की डिमांड की। जिसके बाद दूल्हा पक्ष का आरोप है कि लड़की पक्ष ने बारात को पूरी रात बंधक बनाए रखा, किसी को खाना तक नहीं दिया। मामले की शिकायत सुबह पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। फिलहाल दोनों पक्षों में लेन-देन की बातचीत जारी है। लेकिन शादी टूट चुकी है।
        मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ की युवती की शादी जिला मुरादाबाद मिलक रामपुर निवासी रूपेंद्र के साथ तय हुई थी। 9 दिसंबर दिन बुधवार की रात को शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि इसी दौरान दूल्हे ने शराब (बियर) का सेवन कर लिया। जिस पर दुल्हन ने एतराज जताया। दुल्हन का आरोप है कि दूल्हे रूपेंद्र ने जयमाला के बाद गले में पड़ी फूलों की माला उतार कर फेंक दी। जिसको लेकर कहासुनी भी हुई। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि देलह रूपेंद्र ने कार की डिमांड रात को रख दी। जिसके बाद मामला गर्म हो गया और शादी समारोह रुक गया। दुल्हन ने शादी से अब बिल्कुल इनकार कर दिया है।
   वहीं, दूल्हे रूपेंद्र का कहना है कि उसने थोड़ी सी शराब (बीयर) का सेवन किया था। कार की डिमांड का आरोप गलत है। आगे बताया कि उसे यह पता नहीं था कि जयमाला के बाद फूलों की माला उतारना शुभ नहीं माना जाता है। जिसके बाद शादी समारोह में खलल पड़ गया। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
     दूल्हे पक्ष का आरोप है कि हंगामे के बाद बारात को गेस्ट हाउस में रातभर बंधक बनाए रखा, खाना-पीना किसी ने नहीं खा पाया। वहीं शादी समारोह में हंगामे की सूचना सुबह जब पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताभ पांडे ने बताया है कि शादी समारोह में बारात बंधक बनाने की सूचना मिली थी। दोनों ही पक्षों में लेनदेन को लेकर बातचीत चल रही है। आगे की जानकारी मिलने के बाद बताया जाएगा।

error: Content is protected !!