मथुरा। गुरूवार को दुष्कर्म पीडिता ने जहर खा लिया। घटना से पुलिस के हाथपांव फूल गए। पीडिता को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक पीडिता की हालत स्थिर थी। सूचना पर आईजी आगरा निचिकेत झा अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आईजी ने पीडित युवती के बयान भी लिए हैं। दूसरी ओर पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीडिता के भाई ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं मानवाधिकार आयोग ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है और 24 घंटे के अंदर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। घटना के लगातार तूल पकडने से पुलिस दबाव में है।
घटनाक्रम में मंगलवार की शाम को आगरा से उप निरीक्षक की परीक्षा देकर लौट रही एक युवती के साथ हाइवे पर कार में सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी पीडित युवती को कोसीकला क्षेत्र में हाइवे पर छोड गए थे। पुलिस के मुताबिक घटना महुअन टोल के समीप की है। पीडिता के भाई ने थाने पर नामजद आरोपी तेजवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.गौरव ग्रोवर ने बताया कि 23 नवम्बर को पूर्व परिचित तेजवीर नामक व्यक्ति और उसके एक साथी के साथ युवती आगरा में परीक्षा देने गई थी। तेजवीर नामक व्यक्ति द्वारा कार में पीडिता के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गई। कोसीकला क्षेत्र में पीडिता को छोड कर चले गए। मुकदमा पंजीकृत करने के पश्चात पीडित का 161 का बयान दर्ज किया गया है। मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मुख्य अभियुक्त तेजवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त की गई गाडी को भी बरामद कर लिया गया है। घटना में अन्य दूसरे व्यक्ति की जानकारी की जा रही है। कोसीकलां क्षेत्र में हाईवे पर चलती कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले का स्वतरू संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसएसपी को जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने कहा कि इस मामले की जांच किसी क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से कराकर 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपी जाए। इधर, पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग