February 3, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

दिल्ली सरकार की 1000 बसों की खरीद की होगी CBI जांच

 

         नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार द्वारा 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से प्राथमिक जांच कराने की सिफारिश की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
          दिल्ली परिवहन निगम (DTC) द्वारा की गयी इन बसों की खरीद के वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) में भ्रष्टाचार का मामला इस साल मार्च में विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने उठाया था। उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने AMC में प्रक्रियागत खामियां पायी थीं और उसने उसे निरस्त करने की सिफारिश की थी। अधिकारियों ने बताया कि जुलाई में उपराज्यपाल ने इस मामले को विचारार्थ गृह मंत्रालय के पास भेज दिया था।

error: Content is protected !!