नईदिल्ली । अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने आज दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) के साथ मुलाकात की. इसके बाद दोनों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने कहा कि आज सोनू सूद ( Sonu Sood ) पूरे देश के लिए इंस्पिरेशन बन गए हैं. हर कोई जो उनके घर पर मदद मांगने के लिए आता है, सोनू सूद ( Sonu Sood ) उनकी मदद करते हैं. आज इतनी सारी सरकारें हैं, जो कुछ नहीं कर पा रहीं, वो सोनू सूद ( Sonu Sood ) कर रहे हैं. दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) में जो अच्छे काम कर रहे हैं, उसके लिए हमने सोनू सूद ( Sonu Sood ) से बातचीत की है.
इसके बाद CM अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने पंजाब चुनावों में प्रचार को लेकर लगाए जा रहे सारे कयासों पर विराम लगा दिया. केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में हम ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम शुरू करने जा रहे है. देश के मेंटर कार्यक्रम के लिए सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर ( Brand Ambassador ) होंगे.
इसके बाद सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने कहा जब लॉकडाउन ( Lockdown ) शुरू हुआ. हम कई लोगों से जुड़े तब पता चला की शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है. लेकिन इस बीच बड़ा सवाल ये होते हैं कि बच्चों को ये नहीं पता होता कि मैं आगे क्या करूं. फैमिली में कोई बताने वाला नहीं होता. आप बच्चों को शिक्षा तो दे देंगे, लेकिन उनको कोई सही दिशा देने वाला भी होना चाहिए. तो इसके ज़रिये ये कोशिश रहेगी कि इन बच्चों को गाइड किया जा सके.
अभिनेता ने आगे कहा कि मैं पहले हमेशा कहता था कि मैं इसके लायक बन सकूं कि ये काम करूं और भी लोगों को इससे जुडऩा चाहिए. बच्चों का मेंटर बनने के लिए आगे आएं. देश के लिए कुछ करने के लिए आज दिल्ली सरकार ने ये प्लेटफ़ार्म बनाया है. अब आप आगे आइए और चुनिए इन बच्चों को जिनको आप गाइड करके देश का बेहतर भविष्य तैयार कर सकें. हमें इसके लिए आगे आना चाहिए. जो मुश्किल में साथ खड़ा रहते है वो हमेशा साथ रहते है.
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट