November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

दिल्ली में लगा वीकेंड लॉकडाउन, जाने क्या खुलेंगे और क्या-क्या रहेंगे बन्द

            

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।  शनिवार और रविवार को पूरी दिल्ली में कर्फ्यू लागू रहेगा।  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लेकिन केजरीवाल सरकार किसी भी हालात से लडऩे के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कुछ अहम फैसले लिए हैं,।
      इन निर्णयों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली में नाईट कर्फ्यू के साथ अब हर शनिवार और रविवार को भी कर्फ्यू लागू होगा, सभी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर बंद होंगे और सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे7 प्राइवेट सेक्टर केवल अपने 50त्न कर्मचारियों को दफ्तर बुला सकेंगे7 उन्होंने कहा कि बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशन के बाहर जमा हो रही भारी भीड़ को देखते हुए ये निर्णय भी लिया गया है कि अब 50 फीसदी के बजाय मेट्रो और बसें अपनी पूरी क्षमता से चलेंगी, लेकिन बिना मास्क के ट्रैवल करने की अनुमति नहीं होगी।
      श्री सिसोदिया ने आगे कहा कि अब तक के अनुभवों के आधार पर एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना का ये वैरिएंट घातक नहीं है और दिल्ली सरकार इससे लडऩे के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना घबराएँ सभी लोग  कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करें और मास्क को अपना हथियार बनाएं।मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली में कोरोना की बढ़ती दर को लेकर चिंतित है इसलिए दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर को धीमा करने के लिए सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं। नाईट कर्फ्यू के साथ-साथ अब शनिवार और रविवार को दिल्ली में पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा।आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल आदि को छोडकर सभी सरकारी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे। सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।प्राइवेट दफ्तर केवल 50त्न कर्मचारियों की क्षमता से चलेंगे। भीड़ नियंत्रित करने और मेट्रो एवं बस स्टैंड को कोरोना का सुपर स्प्रेडर बनने से रोकने के लिए दिल्ली में मेट्रो  व बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी।
      मनीष सिसोदिया  ने कहा कि दिल्ली सहित पूरे देश में ओमिकोर्न के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है7 लेकिन अच्छी बात ये है कि हमने इंटरनेशनल ट्रेंड से सीखा है और ये समझा है कि ये वायरस कैसा व्यवहार करता है। उन्होंने आगे कहा कि एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना का ओमिकोर्न वैरिएंट ज्यादा घातक नहीं है। दिल्ली में वर्तमान में लगभग 11 हज़ार लोग संक्रमित है। इनमें से केवल 350 लोग अस्पताल में भर्ती है और सिर्फ 124 मरीजों ऑक्सीजन बेड्स पर है। सिर्फ 7 लोग ऐसे है जिन्हें वेंटीलेटर की जरुरत पड़ी है।
     सिसोदिया ने कहा कि एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओमिकोर्न के लक्षण काफी माइल्ड है और संक्रमित लोग काफी जल्दी ठीक हो रहे है लेकिन इससे बचकर रहना ज़रूरी है इसलिए सभी लोग मास्क लगाकर रहे। एक्सपर्ट्स के अनुसार संक्रमण से ठीक होने के लिए होम-आइसोलेशन सबसे कारगर उपाय है।  संक्रमित लोग अस्पताल उसी स्थिति में जाए जब उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा हो या अन्य किसी परेशानी का सामना कर पड़ रहा हो। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार कोरोना से लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है।
      उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से घबराने की ज़रूरत नहीं है, लोग मास्क को अपना हथियार बनाएं और कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करें।

error: Content is protected !!