लखनऊ । राहुल यादव मोहनलालगंज, पंकज प्रजापति सरोजनीनगर आदमी कितने थे और कितने रुपयों की व्यवस्था तुम लोग कर दोगे …साहब उई तो 50 हजार रुपये कहिन रहा… नहीं इतने नहीं अच्छा तुम लोग बताओ कितने रुपये की व्यवस्था कर दोगे… साहब जेत्ते कम से कम म होइ जाए। अरे…(अपशब्द) हो का यहां हम बैठे हैं। खुल के बात करो। तीन आदमी हैं तो 15 हजार रुपये ले आओ नहीं तो मुकदमा दर्ज कर दूंगा और पीटुंगा अलग से। यह आडियो बुधवार दोपहर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। आडियो बंथरा थाने से संबद्ध एक चौकी इंचार्ज का बताया जा रहा है। जो जुआरियों पर कार्रवाई न करने के लिए एक दलाल के माध्यम से 15 हजार रुपये की घूस मांग रहे हैं। आडियो में दलाल और दारोगा की बातचीत जब वायरल हुई।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन