January 20, 2026

UP One India

Leading Hindi News Website

दर्दनाक हादसा: 150 मीटर नीचे गड्ढे में चली गयी वाहन, 8 की मौत, 8 घायल

             

दर्दनाक हादसा: 150 मीटर नीचे गड्ढे में चली गयी वाहन, 8 की मौत, 8 घायल

काठमांडू । पश्चिमी नेपाल में एक नवविवाहित दम्पत्ति और उनके विवाह समारोह में शामिल हुए कुछ लोगों को ले जा रहे एक यात्री वाहन के शनिवार को एक पहाड़ी रास्ते पर फिसल जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।
      यह हादसा देश के प्युथन जिले में उस समय हुआ, जब नौबहिनी ग्रामीण नगरपालिका के लुंग से नवविवाहित दंपत्ति और उनकी शादी में शामिल हुए लोगों को गौमुखी ग्रामीण नगरपालिका में लिबांग लेकर जा रही जीप फिसल कर सड़क से 150 मीटर नीचे गिर गई।
    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने एक स्थानीय अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने कहा, हादसे में दूल्हा और दुल्हन समेत पांच लोग घायल हो गए।
      पश्चिमी नेपाल में सर्दियों में घने कोहरे और सड़कों पर फिसलन के कारण इस प्रकार के हादसे होना आम बात है। पश्चिमी नेपाल में पिछले साल नवंबर में एक बस के सड़क से फिसल जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 20 लोग घायल हो गए थे।

error: Content is protected !!