November 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

दर्दनाक हादसा : बारात की बस अनियंत्रित होकर गिरी गहरी खाई में, दूल्हा-दूल्हन सहित 19 बराती घायल, एक की मौत

  

    पौड़ी। शुक्रवार को नेशनल हाईवे बुआखाल – रामनगर पर शंकरपुर के पास एक बारात की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूल्हा-दूल्हन सहित 19 बराती घायल हो गए। घायलों में 3 से 4 बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को रामनगर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। बारात गाजियाबाद से नलई गांव आई थी।
             जानकारी के अनुसार गुरुवार को यह बरात नैनीडांडा ब्लाक के नलाई गांव में आई थी और शुक्रवार को वापस जा रही थी। वापस जाते हुए दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यह बस पौड़ी और अल्मोड़ा जिले के बॉडर पर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूल्हा -दुल्हन सहित 19 अन्य बाराती घायल हो गए। हादसे की सूचना पर धुमाकोट और अल्मोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू किया।
           थाना प्रभारी धुमाकोट प्रदीप तिवाड़ी ने बताया कि बस में दूल्हा -दूल्हन भी सवार थे। बस 23 सीटर थी और ओवरलोड नहीं थी। हादसे में साहदरा देवी पत्नी भास्करानंद निवासी बी 377 लाजपत नगर गाजियाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूल्हा-दूल्हन सहित 19 लोग घायल हो गए हैं। सभी को रामनगर उपचार के लिए रेफर किया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सल्ट गोविंद सिंह मेहता,एसआई अवनीश कुमार, अनवर अहमद, राजीव कुमार, दिलदार, दीपक आदि शामिल थे।
घायलों की सूचीः-
1-अंशुल पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी ललपा तल्ला
2-विजय शर्मा पुत्र आनन्द बल्लभ शर्मा निवासी अमिथा
3-दर्शनी पत्नी किशोर चन्द्र शर्मा
4-राकेश शर्मा पुत्र किशोर शर्मा निवासी सल्ट
5-रेनू ध्यानी पत्नी विनोद ध्यानी निवासी पौड़ी गढ़वाल
6-गीदिक्का देवी निवासी धौलेना
7-मधु शर्मा पत्नी आनन्द बल्लभ शर्मा निवासी अमिथा
8- अमन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा
9- संजय शर्मा पुत्र आनन्द बल्लभ शर्मा निवासी अमिथा
10-सुमन पत्नी समय शर्मा निवासी अमिथा
11-प्रकाश भारद्वाज पुत्र बाश्वा भारद्वाज निवासी झडग़ांव
12-मुकेश तेवाड़ी पुत्र मथुरादत्त तेवाड़ी निवासी वल्मरा तामाढोन
13- सरिता पत्नी रमेश निवासी नलाई
14-विनोद ध्यानी पुत्र आनन्द ध्यानी निवासी सतोटिया
15-आनन्द ध्यानी पुत्र राम चरण ध्यानी निवासी ढंगलगांव खालीडोडा पौड़ी
16-अशोक पुत्र जगन्नाथ निवासी गड़ीगांव 5 नम्बर भट्टा निवासी गाजियाबाद। (चालक)
17-महेन्द्र पुत्र दीप चन्द्र निवासी राजस्थान
18-प्रमोद भारद्वाज पुत्र वाश्वानन्द
19- प्रमोद पांशरी पुत्र कुशाल माठी

error: Content is protected !!