मऊ । स्थानीय नगर के मोहल्ला कबीराबाद निवासी एक टीवी चौनल पत्रकार को दबंगों ने बुरी तरह से पीट दिया जिसे लेकर पत्रकारों में भारी उबाल आ गया। दर्जनों पत्रकार आक्रोशित हो कर कोतवाली पहुंचकर आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वसीम खान की पुत्री की तबीयत खराब चल रही है और उसे करहां बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार की रात्रि करीब 8 बजे अपने घर से दोस्त की एक चारपहिया वाहन से हॉस्पिटल खाना लेकर जा रहा था कि रेलवे क्रॉसिंग के दक्षिण फरीदपुर (क्यामपुर) मोड़ के पास आधा दर्जन से अधिक लोग सड़क के किनारे बाइक लेकर खड़े थे कि इतने में एक युवक ने गाड़ी रुकवा कर दुर्घटना होने की बात कह कर पैसा मांगने लगा। जब इसने पैसा देने से इनकार कर दिया तो आरोपितों ने उसे गाड़ी से बाहर खींच कर लाठी डंडे से बुरी तरह पीट कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया। पीड़ित को सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इधर बुधवार की सुबह होने पर जैसे ही घटना की जानकारी पत्रकार साथियों को हुई तो आग बबूला हो गए। उपजा संगठन से जुड़े पीड़ित साथी की मदद के लिए पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली प्रभारी से मिला। मांग किया कि दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इस पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर तत्काल मुकदमा लिखकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
More Stories
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा