झुलनीपुर/बहुआर-महराजगंज। भाजपा सरकार किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र, व्यापारी विरोधी है। आज किसानों के आंदोलन का नतीजा है उनके एक साल के दृढ़ संकल्प के बाद मोदी सरकार को झुकना पड़ा और किसान विरोधी तीनों बिल वापस हुआ। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कही।
आज मंगलवार को 317, सिसवा विधान सभा के डोमाकाटी, ढ़ेंसों, बजहाँ, बढ़या, बहुआर, झुलनीपुर, निचलौल, चमनगंज, धमऊर, शीतलापुर, इटहिया, डिगही, छितौना, परागपुर, टिकुलहिया आदि इलाकों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं और चौपाल कार्यक्रमों में बोल रहे थे। नुक्कड़ सभाओं और चौपाल में जगह-जगह ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जगह जगह पुलिस वसुली में लिप्त है, चाहे पराली के नाम पर किसान हो या फिर मोटरसाईकिल चलाने वाले युवाओं से चालान की बात। हर जगह पुलिस किसान और नौजवान का उत्पीड़न कर रही है। थाने-तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है, ग़रीबों की कोई सुनवाई नहीं है। अस्पतालों में लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है। सिर्फ़ सरकार झूठ बोलने में लिप्त है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की ज़रूरत है।
नुक्कड़ सभाओं और चौपाल कार्यक्रमों में सपा विधान सभा अध्यक्ष विद्या सागर यादव, ज़िला पंचायत सदस्य राम आशीष यादव, युवा सपा नेता भोला यादव, ऐनुल्लाह, जयकरन यादव, डॉक्टर एएच खुसरु, वरिष्ठ सपा नेता यश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शैलेश सुल्तानिया, यूथ बिग्रेड के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद शमीम, ज़िला सचिव विजय यादव, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी शिवनाथ मद्देशिया, सेक्टर प्रभारी हृदयेश यादव, पूर्व प्रधान फकरूद्दीन, शराफ़त अंसारी, व्यापार मंडल के नेता शैलेश अग्रवाल, अमानुल्लाह, पप्पू यादव, मुनिल यादव, मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में सपा के नेता व कार्यकर्ता तथा आम जनता मौजूद रही।


More Stories
Gorakhpur News – गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज की NCC कैडेट वंशिका चयनित
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक