कासगंज। तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है, तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने सड़क पर चल रहे आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुसी, जिससे पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कासगंज मय पुलिस के मौके पर जा पहुंचे, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही पति पत्नी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि कासगंज से चलकर एटा जा रही एक प्राइवेट बस जैसे ही कासगंज के माल गोदाम चौराहे पर पहुंची तभी उसके ब्रेक फेल हो गए और अनियंत्रित बस सड़क पर चल रही आधा दर्जन सवारियों को कुछ चलती हुई एक दुकान में जा घुसी, हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया, हादसे में कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरतपुर के रहने वाले 50 वर्षीय रमेश व उसकी पत्नी निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे भारी पुलिस बल के मौके पर जा पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है, पुलिस ने मृतक दंपति के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग