February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

तीसरी लहर के बीच उपचुनाव की तैयारियों का प्लान, हाईकोर्ट में प्रस्तुत करेगा आयोग

        भोपाल। कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच मप्र में खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट व रैगांव विधानसभा के उपचुनाव टालने को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्रीय चुनाव आयोग से उपचुनाव को लेकर उसकी तैयारी के बाबत जानकारी मांगी। चुनाव आयोग ने विस्तृत जानकारी पेश करने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी है।

Read More- अब समंदर का सिकन्दर बनेगा भारत, पहला न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग जहाज INS धु्रव आज होगा लांच

           अब मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में 22 सितम्बर को नियत है। मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट व रैगांव विधानसभा के उपचुनाव टालने को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से 15 दिन पहले दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा था।
            आयोग से चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी, इस क्षेत्रों में कराए गए कोविड के आंकलन आदि की जानकारी मांगी थी। गत दिवस हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डबल बेंच ने मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्रीय चुनाव आयोग से पूछा कि उपचुनाव को लेकर उसकी क्या तैयारी है।

Read More- भवानीपुर सीट से लड़ेंगी चुनाव : ममता को चुनौती देंगी BJP की प्रियंका टिबरीवाल

 

               इस पर आयोग की ओर से बताया किया कि उसने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है, अगले दो दिन में पेश कर देगा। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद अगली सुनवाई 22 सितम्बर को नियत की है। भोपाल के नागरिक उपभोक्ता मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे की ओर से हाईकोर्ट से जनहित याचिका लगाई गई है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि तीसरी लहर के बीच उपचुनाव कराना लोगों की जान जोखिम में डालना होगा।
              दमोह उपचुनाव का हवाला देेते हुए बताया गया कि कैसे कोविड की दूसरी लहर में इस उपचुनाव के चलते एकह जार से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। याचिका के माध्यम से कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने की पुष्टि होने तक उपचुनाव टालने की मांग की गई है। याचिका के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के साथ ही केंद्रीय चुनाव आयोग, केंद्र व राज्य सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है।

error: Content is protected !!