महराजगंज। भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स उत्तर प्रदेश महराजगंज का जनपदीय समारोह का आयोज दिनाक 29 से 31 दिसम्बर 2021 के अवधि में पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार पर आयोजित किया जाएगा जिसमे जनपद के समस्त इंटर कॉलेज से 16 स्काउट्स व 16 गाइड्स इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। हेड क्वाटर कमिश्नर हरिचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस समारोह में इन सभी प्रतिभागियों को अनेक प्राकर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा जैसे साहसिक कार्यक्रम, बौद्धिक कार्यकम, संस्कृतिक कार्यकम, एवम खेल के माध्यम से इन बच्चों के अंदर की प्रतिभा का विकास किया जायेगा इस समारोह में लगभग 1200 स्काउट्स गाइड्स प्रतिभाग करेंगे जो अपने विद्यालय के चयनित प्रतिभागी होंगे।
संगठन के मुख्यायुक्त विजय बहादुर सिंह ने कहा कि इस सभी कार्यक्रम बच्चों पर चहुमुखी विकास का कार्य करेगा ,जिला सचिव संजय कुमार मिश्र ने बताया कि इस समारोह का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार झा व पुलिसअधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा किया जाएगा। वही समापन मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा किया जाना है जिसके साथ जिले के समस्त प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य , संस्था के सहयोगी समारोह में हिस्सा लेंगे ,रैली संयोजक विनोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य पंचायत इंटर कॉलेज परतावल ने विद्यालय के सारी व्यवस्था करने में जुड़े हुए है जिससे कि आने वाले सभी स्काउट गाइड को किसी प्रकार की समस्या न हो रैली संचालक संगठन कमिश्रर स्काउट रामनरायण खरावर ने बताया कि यह समारोह एक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है जो कोरोना के कारण 2 वर्ष से नही हो पाया था जो बड़े ही हर्ष के साथ इस बार आयोजित किया जा रहा जो सभी कोरोना नियमो को पालन करते हुए इस समारोह को सफल बनाया जाएगा समारोह को सफल बनाने में 22 सदस्यीय टीम काम कर रही जो सबका कार्यदायित्व दे दिया गया है।
इस समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त टीम जो 12 संकुल में होगी वे सभी टीमें मंडलीय रैली गोरखपुर में प्रतिभग करेगी ।
यह सभी कार्यक्रम का देख रेख जिला संस्था के उपाध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है ।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग