जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय के चौराहा स्थित ऋषि तालाब में शनिवार को युवती की लाश मिलने से वहां भीड़ लग गयी। युवती की पहचान कस्बा के चौहट्टा मोहल्ला निवासी टीलठू नाऊ उर्फ तिलकधारी शर्मा की 21 वर्षीय पुत्री उजाला के रूप में हुई है।
बताते है कि बीते 18 अगस्त को यह युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी। खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पिता ने पुलिस में शिकायत की। इसके तत्काल बाद पुलिस अपनी टीम के साथ पूरे दिन युवती की तलाश में रेलवे स्टेशन और आसपास के सभी संदिग्ध स्थानों पर खोजबीन किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस संबंध में पुलिस ने परिजनों से भी मामले का कई कारण पूछा तो वह इंकार ही करते रहे। जबकि लोग इसके पीछे पारिवारिक प्रताडऩा बता रहे हैं। सुबह खेतासराय कस्बा के खुटहन मार्ग पर स्थित ऋषि तालाब में युवती की लाश पानी मे उतराया मिलने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। खबर लगते ही पुलिस मशक्कत के बाद युवती की लाश पानी से बाहर निकलवा कर उसके पिता तिलकधारी शर्मा से पहचान कराई।



More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक