February 4, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

तालाब में मिली गायब युवती की लाश, संदिग्ध परिस्थितियों में घर से थी गायब

          जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय के चौराहा स्थित ऋषि तालाब में शनिवार को युवती की लाश मिलने से वहां भीड़ लग गयी। युवती की पहचान कस्बा के चौहट्टा मोहल्ला निवासी टीलठू नाऊ उर्फ तिलकधारी शर्मा की 21 वर्षीय पुत्री उजाला के रूप में हुई है।
    बताते है कि बीते 18 अगस्त को यह युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी।  खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पिता ने पुलिस में शिकायत की। इसके तत्काल बाद पुलिस अपनी टीम के साथ पूरे दिन युवती की तलाश में रेलवे स्टेशन और आसपास के सभी संदिग्ध स्थानों पर खोजबीन किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस संबंध में पुलिस ने परिजनों से भी मामले का कई कारण पूछा तो वह  इंकार ही करते रहे। जबकि लोग इसके पीछे पारिवारिक प्रताडऩा बता रहे हैं।  सुबह खेतासराय कस्बा के खुटहन मार्ग पर स्थित ऋषि तालाब में युवती की लाश पानी मे उतराया मिलने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। खबर लगते ही पुलिस मशक्कत के बाद युवती की लाश पानी से बाहर निकलवा कर उसके पिता तिलकधारी शर्मा से पहचान कराई।

error: Content is protected !!