जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय के चौराहा स्थित ऋषि तालाब में शनिवार को युवती की लाश मिलने से वहां भीड़ लग गयी। युवती की पहचान कस्बा के चौहट्टा मोहल्ला निवासी टीलठू नाऊ उर्फ तिलकधारी शर्मा की 21 वर्षीय पुत्री उजाला के रूप में हुई है।
बताते है कि बीते 18 अगस्त को यह युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी। खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पिता ने पुलिस में शिकायत की। इसके तत्काल बाद पुलिस अपनी टीम के साथ पूरे दिन युवती की तलाश में रेलवे स्टेशन और आसपास के सभी संदिग्ध स्थानों पर खोजबीन किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस संबंध में पुलिस ने परिजनों से भी मामले का कई कारण पूछा तो वह इंकार ही करते रहे। जबकि लोग इसके पीछे पारिवारिक प्रताडऩा बता रहे हैं। सुबह खेतासराय कस्बा के खुटहन मार्ग पर स्थित ऋषि तालाब में युवती की लाश पानी मे उतराया मिलने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। खबर लगते ही पुलिस मशक्कत के बाद युवती की लाश पानी से बाहर निकलवा कर उसके पिता तिलकधारी शर्मा से पहचान कराई।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी