March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

डग्गामार बस की टक्कर से बाइक सवार पति,पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत

          हरदोई। मंगलवार दोपहर बादपिहानी-हरदोई मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पम्प के पास यात्रियों से भरी प्राइवेट डग्गामार बस की भयंकर टक्कर से सड़क हादसे में बाइक सवार दाम्पत्य सहित एक बालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।दुर्घटना के बाद सूचना पाकर स्थानीय पुलिस बल आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया। जिन्होंने शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त की जानकारी जुटाने के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवाई गई।
         बाइक सवार मृतकों की पहचान पुरुष रजीव पुत्र उदन व महिला पत्नी रजीव व बच्चा नैतिक पुत्र रजीव निवासी आई वन रेलवे कॉलोनी रौजा शाहजहांपुर के रुप में हुई।  बाइक सवार फैसन प्रो से जा रहे थे और पिहानी की ओर से सवारी भरकर हरदोई जा रही प्राइवेट डग्गामार बस की टक्कर लगने से हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक तेजी से बस लेकर फरार होने में कामयाब तो हो गया मगर तब तक रास्ते में थाना हरियावाँ पुलिस प्रभारी निरीक्षक अनिल सक्सेना ने मिली सूचना के आधार पर सक्रियता दिखाकर  चेकिंग बैरीकेट लगाकर बस चालक को बस सहित गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!