December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

ट्रोल करने पर रवीना टंडन का छलका दर्द, कहां छोटी उम्र में बसों में छेड़छाड़ हुई, चुटकी काटी गई'

ट्रोल करने पर रवीना टंडन का छलका दर्द, कहां छोटी उम्र में बसों में छेड़छाड़ हुई, चुटकी काटी गई

सोशल मीडिया पर रवीना टंडन को एक ट्रोलर ने उनके प्रीविलेज को लेकर सवाल पूछा जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती बताई, उन्होंने कहा कि वह उन सब चीजों से गुजरी हैं जिससे एक आम महिला गुजरती है।
रवीना टंडन ने महाराष्ट्र के नए उप मुख्यमंत्री के उस फैसले पर अपनी राय रखी जिसमें आरे इलाके में ‘मेट्रो 3 कार’ शिफ्ट करने की बात कही गई। इसी पर एक यूजर ने उन्हें टैग कर उनके प्रीविलेज को लेकर सवाल पूछा कि क्या उन्होंने एक मिडिल क्लास की तरह संघर्ष किया है। तब रवीना ने अपने संघर्ष के दिनों को बताते हुए कहा कि कैसे उन्होंने वो सब सहा है जिससे एक आम महिला और लड़की गुजरती है।

रवीना ने ट्रोल करने वाले को दिया करारा जवाब
रवीना ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी बात रखी और ट्रोल करने वाले को करारा जवाब दिया। रवीना लिखती हैं, ‘टीनएज की उम्र में, लोकल ट्रेन, बसों में यात्रा किया, जहां छेड़छोड़ की गई, चुटकी काटी गई, वह सब हुआ जिससे एक आम महिला गुजरती है। 1992 में मैंने अपनी पहली कार ली। विकास का स्वागत है, हमें ना केवल प्रोजेक्ट को लेकर जिम्मेदार होना है बल्कि पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ ही काटे जा रहे जंगलो के लिए भी जिम्मेदार होना पड़ेगा।’

एक अन्य ट्वीट में रवीना लिखती हैं, ‘हर किसी की जिंदगी गुलाबों की सेज नहीं होती। हर किसी ने कहीं ना कहीं पहुंचने के लिए संघर्ष किया है। मुझे यकीन है कि आपके पास एक घर और कार भी है। जिस दिन गर्म लहरें, बाढ़, प्राकृतिक आपदाएं आती हैं उसका असर सबसे पहले आम आदमी पर पड़ेगा। अमीर लोग सबकुछ छोड़कर सबसे पहले भागने वालों में से होंगे।’

error: Content is protected !!